
Kya Aaapaka sawaal yah thaa ki Yono sbi kya hai? Yono app kya hai?
Answer:- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के डिजिटल सर्विस प्लेटफॉर्म योनो (YONO) ने 2 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स के आंकड़े को हासिल किया है. इस ऐप की शुरुआत नवंबर 2017 में हुई थी और इस पर ग्राहकों को बैंकिंग, खरीदारी, निवेश की सुविधा मिलती है. लगभग 2 सालों में योनो ने 100 से ज्यादा ई-कॉमर्स कंपनियों से ज्यादा के साथ समझौता किया है