
Kya Aapka sawaal yah tha ki Surya kya hai? Surya kya hota hai?
Answer:- Surya अथवा सूरज सौरमंडल के केन्द्र में स्थित एक तारा जिसके चारों तरफ पृथ्वी और सौरमंडल के अन्य अवयव घूमते हैं। Surya हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा पिंड है और उसका व्यास लगभग १३ लाख ९० हज़ार किलोमीटर है जो पृथ्वी से लगभग १०९ गुना अधिक है। … परमाणु विलय की प्रक्रिया द्वारा Surya अपने केंद्र में ऊर्जा पैदा करता है।