
Kya Aapaka sawal yah thaa ki Airtel money kya hai? Airtel payment bank kya hai?
Answer:- Payment Bank एक नए टाइप का बैंक है जो छोटे अकाउंट के लिए होते हैं। इनका मकसद भारत में बैंकिंग को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाकर नए बिज़नेस और बैंकिंग नेटवर्क को बढ़ाना है। अब, आखिरकार उन 11 कंपनियों में शामिल Airtel ने राजस्थान में अपने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अपना पेमेंट बैंक शुरू कर दिया है।